×

पुत्रों ने पिता की मृत्यु शरीर को मेडिकल कॉलेज तिर्वा को सौपा अब तक 5 लोगों ने मेडिकल कॉलेज को किया देहदान

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे पनकी कानपुर के ई ब्लॉक के निवासी 80 वर्षीय ओम प्रकाश सिंह बीमारी के उपरांत घर में ही चिरनिद्रा में विलीन होने के बाद उनके परिजनों ने मेडिकल कॉलेज को उनका पार्थिव शरीर दान कर दिया। शनिवार को देहदान अभियान के प्रमुख मनोज सेंगर महासचिव माधवी सेंगर को परिजनों द्वारा सूचना दी गई और सामाजिक हित में देहदान की बात कही गई। जिसके बाद मेडिकल कॉलेज तिर्वा में देहदान की प्रक्रिया पूरी हुई। इस दौरान पार्थिव शरीर पर मौके पर मौजूद लोगों ने पुष्पांजलि भी अर्पित की। पार्थिव शरीर को सम्मान के साथ स्वीकार किया गया। मौके पर मौजूद प. विनय दुबे दीपक के अलावा परिवार के सदस्यों में दिवंगत ओम प्रकाश के बेटे आनंद कुमार, विवेक कुमार, बेटियां रागिनी और प्रज्ञा रहे। मेडिकल कॉलेज तिर्वा में डाक्टरों की टीम में डा. श्याम विनय शर्मा, उदित गंगवार, डा. मेधा सिंह चौहान, अश्वनी पाल, डा. मनीष ने देह दान की प्रक्रिया को संपन्न कराते हुए सम्मान के साथ स्वीकार किया।
बता दें कि, दिवंगत ओम प्रकाश पनकी पवार हाउस से सेवानिवृत्त होकर गायत्री परिवार में शामिल होकर कार्य कर रहे थे।

Previous post

प्रदेश मे थूक जिहाद किया तो होगी सख्त कार्यवाहीथूक जिहाद करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा=धामी

Next post

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जिले के नौ केंद्रों पर 80 सीटों के लिये 3982 परीक्षार्थियों को देनी थी परीक्षा

Post Comment

You May Have Missed