कन्नौज के अर्शी हॉस्पिटल में प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने जमकर काटा हंगामा पत्नी की मौत के बाद पति की भी हालत बिगड़ी
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250118-WA0031-1024x576.jpg?v=1737216831)
कन्नौज। जिले के एक निजी अस्पताल में प्रसूता की मौत के मामले में परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा काटा।
वहीं महिला की मौत के बाद उसके पति की हालत भी बिगड़ गई, जिनको उपचार के लिये परिजनों द्वारा निजी हॉस्पिटल ले जाया गया।
बताते चलें कि ठठिया थाना क्षेत्र के बरियारपुर्वा गांव निवासी धन श्री देवी ने अपनी बेटी आरती की शादी हीरापुर्वा गांव निवासी बबलू कठेरिया से की थी। बीती 14 जनवरी को आरती को प्रसव पीड़ा होने के कारण तिर्वा सीएचसी में भर्ती कराया गया था। यहां आरती को सामान्य प्रसव हुआ था।
कुछ समय बाद आरती की हालत खराब होते देख डाक्टरों ने आरती को कानपुर के लिये रिफर कर दिया। लेकिन दूरी के कारण परिजनों ने आरती को कन्नौज के प्राइवेट हॉस्पिटल अर्शी अस्पताल में भर्ती करा दिया। परिजनों का आरोप था, कि हॉस्पिटल में डाक्टरों ने आरती से नहीं मिलने दिया, जबकि पूरी फीस भी जमा करा ली।
इस दौरान आरती की हॉस्पिटल में मौत हो गई। परिजनों का कहना था कि अगर हॉस्पिटल के लोग आरती की हालत की समय से सही जानकारी दे देते तो वे कुछ और रास्ता निकालकर आरती का कहीं और उपचार करा सकते थे, लेकिन हॉस्पिटल से कोई जानकारी तो दूर मरीज से मिलने तक नहीं दिया गया। हॉस्पिटल प्रबंधन की लापरवाही को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा भी काटा।
इस बीच आरती के पति बबलू कठेरिया की हालत बिगड़ गई, जिसको परिजन अन्यत्र उपचार हेतु ले गये।
परिजनों द्वारा हंगामे की खबर पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।
Post Comment