×

ज्ञान क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य उद्घाटन

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के एस एन एम इंटर कॉलेज ग्राउंड पर ज्ञान क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन व शुभारंभ जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता पूर्व विधायक अमर सिंह खटिक ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अरुण दुबे व उद्योगपति समाजसेवी सत्य प्रकाश अग्रवाल ने फीता काटकर किया।वहीं अतिथियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन खेलकूद के नई प्रतिभाओं को भी निखारने का कार्य करते हैं। पहला उद्घाटन मैच लखनऊ क्रिकेट क्लब व फिरोजाबाद क्रिकेट क्लब के बीच हुआ। क्रिकेट मैच के शुभारंभ से पहले सभी अतिथियों को दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय कराया गया। इस टूर्नामेंट का कार्य भार संभाले मनोज तिवारी व विशन दीक्षित ने बताया कि इस टूर्नामेंट में लखनऊ, फिरोजाबाद, बरेली, अलीगढ़, गाजियाबाद, कानपुर, अमरोहा, दिल्ली आदि क्रिकेट टीमे शिरकत करेंगी। मैच 20 ओवर का होगा। टूर्नामेंट विजेता टीम को 1 लाख रूपये, उपविजेता टीम को 51हज़ार रूपये, मैन ऑफ़ द सीरीज 21हज़ार रूपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके बाद यूपीसीए कानपुर के अंपायर सौरभ जयसवाल, आमिर खा की मौजूदगी में टॉस हुआ। टॉस लखनऊ की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच आरंभ से पहले दोनों टीमे राष्ट्रीय गान में शामिल हुई। मैच की कमेंट्री आनंद वर्धन व अनुराग ने की। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी राम अवतार, सी ओ,आमिर खा, पूर्व चेयरमैन सुनील चक, ओम कालेश्वर पाठक, आसिफ मंसूरी, उमेश गुप्ता, सत्यनारायण वर्मा, दीपक शुक्ला, मुन्ना लाल गुप्ता, नितिन गंगवार आदि लोग मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed