जिला ब्राह्मण महासभा की एक बैठक कार्यालय परशुराम शिविर पर आयोजित हुई जिसमें कई समिति के अध्यक्ष बनाए गए
रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल
फिरोजाबाद । जिला ब्राह्मण महासभा की एक बैठक डॉ.गणेश दत्त शर्मा, पवन उपाध्याय, प्रभाकर शर्मा, शशि शर्मा, सीताराम शर्मा, धर्मेंद्र, शर्मा, धर्मा, विकास दुबे, दिनेश वशिष्ठ, प्रभास्कर राय, उग्रसेन पांडे, लक्ष्मण तिवारी, राजेश कुमार तिवारी, मनीष द्विवेदी,संजय शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, विनयकांत भारद्वाज, सतीश शास्त्री, भरत तिवारी, उमेश शर्मा,अशोक कुमार शुक्ला,राकेश राजोरिया व अन्य की उपस्थिति में कार्यालय परशुराम शिविर रामलीला मैदान में संपन्न हुई। जिसमें, मुख्य संरक्षक रविंद्र लाल तिवारी ने बताया कि, पिछली बैठक में संरक्षक मंडल के विस्तार के साथ साथ लगभग 52 लोगों को संरक्षक मंडल में रखे जाने तथा उसके उपरांत वित्त समिति, अनुशासन समिति, कार्यक्रम समिति आदि समितियां का गठन किए जाने पर चर्चा की गई थी। इसी के तहत रविवार को अनुशासन समिति, वित्त समिति एवं कार्यक्रम समिति का गठन किया गया। इस दौरान सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
जिसमें, प्रभास्कर राय को अनुशासन समिति का अध्यक्ष और उग्रसेन पांडे, मनीष द्विवेदी, ओम प्रकाश शर्मा एवं अशोक कुमार शुक्ला को सदस्य बनाया गया है।
रविंद्र लाल तिवारी को वित्त समिति का अध्यक्ष और संदीप तिवारी, विनयकांत भारद्वाज, पवन उपाध्याय एवं उमेश चंद शर्मा को सदस्य बनाया गया है।
कार्यक्रम समिति में धर्मेंद्र शर्मा धर्मा को अध्यक्ष और विकास दुबे, सतीश शास्त्री, मुकेश गॉड, लक्ष्मण तिवारी, दिनेश वशिष्ठ एवं सुधाकर शर्मा को सदस्य बनाया गया है।
जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि आज आजीवन सदस्यों की संख्या 104 पूरी हो गई है तथा अगली बैठक 2 फरवरी को विकास दुबे के कुशियारी जसराना स्थित आवास पर रखी गई है।
Post Comment