वाराणसी स्थित जेनेसिस इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सीपी इंटरनेशनल स्कूल, गोल्ड मेडल।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सी.पी. इंटरनेशनल स्कूल को गोल्ड मेडल
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250119-WA0033.jpg?v=1737300229)
रिपोर्ट सुधीर कुमार
फर्रुखाबाद।
वाराणसी स्थित जेनेसिस इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सीपी इंटरनेशनल स्कूल, फर्रुखाबाद के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक सहित कई पदक जीतकर जिले और प्रदेश का मान बढ़ाया है। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से चयनित 800 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सीपी इंटरनेशनल स्कूल के 6 प्रतिभावान छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिचय दिया। दिग्विजय और श्रीकांत राजपूत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5-5 मुकाबले जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
अभिमन्यु गुप्ता ने 4 मुकाबले जीतकर रजत पदक प्राप्त किया। भूपेंद्र गुप्ता ने 2 मुकाबले जीतकर रजत पदक हासिल किया। दर्पण शाक्य ने 3 मुकाबले जीतकर रजत पदक जीता। अर्णव यादव ने 2 मुकाबले जीतकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। गौरवपूर्ण उपलब्धि पर विद्यालय समूह की निर्देशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने कहा है कि यह उपलब्धि छात्रों और शिक्षकों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। हमें गर्व है कि हमारे छात्र न केवल विद्यालय का, बल्कि देश का नाम भी रोशन कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि भविष्य में भी ये प्रतिभाशाली छात्र विश्व स्तर पर अपनी छाप छोड़ेंगे।
उपनिदेशिका अंजू राजे ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इस सफलता ने यह सिद्ध कर दिया है कि निरंतर प्रयास और सही मार्गदर्शन से हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने कहा कि हमारे छात्रों का यह प्रदर्शन विद्यालय की समर्पित शिक्षण पद्धति और छात्रों की कड़ी मेहनत का प्रमाण है। हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं। प्रतियोगिता में कोच आस्था अवस्थी ने प्रशिक्षक और संजीव द्विवेदी ने टीम प्रभारी की निभाई।
Post Comment