×

अज्ञात चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर की चोरी

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: शिव मंदिर मार्केट में दुकान के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी कर मौके से फरार हो गए चोरी की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाले रही है। राम भवन वार्ड नंबर 3 के सभासद पद के निर्दलीय प्रत्याशी आनंत जैन ने कहा वार्ड वासियों ने मुझे चुनाव जिताया तो पूरे वार्ड को सीसीटीवी कैमरे लगवा कर कैद करवा दूंगा।राम भवन वार्ड नंबर 3 निवासी पवन कुमार सहगल पुत्र स्व० जगन्नाथ सहगल कोतवाली में तहरीर देकर अब लगाते हुए बताया। दुकान फर्म मैसर्स पवन कुमार शुगर मर्चेन्ट के नाम से न्यू शिव मन्दिर नार्केट, मजरा प्रभु वार्ड नंबर एक में।
रात्रि में समय करीब 9:बजे अपनी उपरोक्त दुकान बन्द करके ताला लगाकर गया था।आज पडोसी ने बताया गया कि आपकी दुकान के ताले टूटे हुये है।जब दुकान पर पहुँचा तो दुकान के ताले टूटे हुये थे तथा कैमरे भी टूटे हुये थे और दुकान में एलईडी व अन्य सामान चोरी कर अज्ञात चोर मौके से फरार हो गई।कोतवाल नरेश चौहान ने कहा पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है जल्द ही चोरी का पर्दाफाश किया जाएगा।

Post Comment

You May Have Missed