ज्ञान कप क्रिकेट टूर्नामेंट का जलवा, फिरोजाबाद ने अलीगढ़ को 40 रन से दी मात
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_20250121-190647_WhatsAppBusiness.jpg?v=1737466862)
कायमगंज/फर्रुखाबाद
ज्ञान कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइल में फिरोजाबाद ने अलीगढ़ को 40 रन से मात दी। फिरोजाबाद की ओर से सतनाम सिंह मैन आफ द मैच रहे।
नगर के एसएनएम इंटर कालेज ग्राउंड में चल रहे ज्ञान कप क्रिकेट टूर्नामेंट में अलीगढ़ व फिरोजाबाद टीम के बीच पहला सेमीफाइल मैच खेला गया। मैच के आयोजन सत्यप्रकाश अग्रवाल व डाक्टर मिथलेश अग्रवाल, कानपुर के अंपायर सौरभ जायसवाल, आमिर खान व राजेश सिंह की मौजूदगी में टांस हुआ। टास अलीगढ़ की टीम ने जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। वैटिंग के लिए उतरी फिरोजाबाद़ की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 191 रन बनाए जिसके जवाब में उतरी अलीगढ़ की टीम ने 18.2 ओवरों में 151 रन बनाकर आउट हो गई। इस प्रकार फिरोजाबाद ने मैच 40 रन से जीत हासिल कर फाइल में जगह बनाई। मैन आफ द मैच फिरोजाबाद टीम के सतनाम सिंह को दिया गया जिन्होंने तीन ओवर में 32 रन देकर दो विकेट लिए और 23 रनो की पारी खेली। बेस्ट बैट्समैन का खिताब सुधाशू चौरसिया को 51 रन की बेहतरीन पारी खेलने के लिए दिया गया। बेस्ट बालर का खिताब अलीगढ़ के अनुभव सिंह ने 3 ओवर में 10 न देकर 4 विकेट चटकाने के लिए हासिल किया। मैच की कमेंट्री मनोज तिवारी, विशन दीक्षित, आनंद बर्धन, अनुराग ने की। इस दौरान कमेटी के मनोज तिवारी व विशन दीक्षित जाएगा। इस अवसर पर संजय चतुर्वेदी, दिलीप गुप्ता, विकास सक्सेना आदि मौजूद रहे।
Post Comment