×

इटावा जोन टीम ने तंबाकू फर्म पर मारा छापा,माल का किया भौतिक सत्यापन, मिलाए अभिलेख, ठोका जुर्माना।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
इटावा जोन के एसआईवी के डीसी शैलेंद्र कुमार, के नेतृत्व में फर्रुखाबाद जीएसटी विभाग के एसी अनुरुद्व राय व टीम के साथ नगर से सटे गांव लालबाग स्थित प्यारे ट्रेडिंग कंपनी के प्रतिष्ठान पर पहुंचे। टीम के आने पर हडकंप मच गया। टीम ने गोदाम में मौजूद तंबाकू की लड़की की बैराईटी का भौतिक सत्यापन किया। इसके बाद अभिलेखों में मिलान किया जिसमें 4 हजार किलो माल में भिन्नता पाई गई। टीम ने फर्म पर साढे बीस हजार का जुर्माना लगाया। इधर एसआईवी टीम के आने की भनक पर टुबैकों सिटी में हडकंप मच गया। कई गोदामे बंद कर लोग खिसक गए।

Post Comment

You May Have Missed