×

आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वेट लिफ्टिंग में में हुआ शिवानी का चयन,45 किलो भार वर्ग में मिली सफलता।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज क्षेत्र के गांव उलियापुर इजौर गांव की छात्रा शिवानी का आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वेट लिफ्टिंग में चयन हो गया है। उसने यह 45 किलो भार वर्ग में सफलता पाई है। फरवरी में हिमाचल प्रदेश में यह प्रतियोगिता होगी। छात्रा की सफलता पर भारोत्तोलन संघ व कालेज प्रशासन ने खुशी जताई है।
लक्ष्मी यदुनंदन डिग्री कालेज की कक्षा बीए फाइनल की छात्रा शिवानी उलियापुर इजौर की रहने वाली है। अक्टूबर माह में कानपुर विश्वविद्यालय में हुए चयन ट्रायल में नार्थ ईस्ट जोन वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में उसका चयन हुआ था। यह प्रतियोगिता 20 से 21 जनवरी को पंजाब प्रांत के लवली प्रोफेशलन यूनिवर्सिटी में आयोजित की गई थी जिसमे शिवानी ने दसवा स्थान प्राप्त कर आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में चयन हुआ। यह प्रतियोगिता अब 14 से 17 फरवरी को हिमाचल प्रदेश के सेंट्रल यूनिवर्सिटी आयोजित की जाएगी। आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में चयनित होने पर विश्वविद्यालय कानपुर भारोत्तोलन टीम कोच सरवेन्द सिंह, टीम मैनेजर आशी वर्मा, जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव पंकज यादव, एलवाई डिग्री कालेज के भारोत्तोलन कोच सत्यपाल सिंह चौहान, व कालेज ने खुशी जाहिर की है।

Post Comment

You May Have Missed