×

केबिल बाक्स फुकने से दो सौ गांव में छाया अंधेरा।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कंपिल/कायमगंज/फर्रुखाबाद
बिजली उपकेंद्र के 8 एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर मे आई खराबी से दो सौ गाँवो की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी वही केविल बाक्स फुंकने से कंपिल नगर व क्षेत्र की आपूर्ति बाधित हो गई। इससे पीने के पानी का संकट गहरा गया। घरों में बिजली से चलने वाले उपकरण शोपीस बन गए।
बिजली उपकेंद्र रुटौल से कंपिल, पितौरा, भटासा, न्यू भटासा सहित चार फीडरो से क्षेत्र के गाँवो मे बिजली आपूर्ति की जाती है। सोमवार दोपहर करीब 3 बजे उपकेंद्र मे आपूर्ति करने वाले 8 एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर मे दिक्कत आ गयी, जिससे भटासा व न्यू भटासा फीडर से जुड़े गाँवो की आपूर्ति ठप हो गयी। जिससे जुड़े गांव बिराहिमपुर जागीर, त्योरखास, किन्दर नगला, पदम् नगला, आजमपुर, भौरुआ, विधि नगला, रानीपुर गौर, दारापुर,रसीदाबाद, अहियापुर, मोहद्दीन पुर, रसीदपुर, उत्तमान नगर, सुजातपुर, बरखेड़ा सहित करीब दो सौ गाँवो मे देर शाम से ही अंधेरा पसर गया, जिससे ग्रामीणों को परेशानी हुई। मामले की जानकारी बिजली निगम के उच्चाधिकारियों को दी गई। इस पर जेई वसीम रजा मौके पर पहुंचे। जहां ट्रांसफार्मर में खराबी को सही करने का कार्य किया गया। लेकिन चालू नहीं हो सका। मंगलवार को जेई ट्रांसफार्मर में भरे तेल को टेस्टिंग के लिए फर्रुखाबाद वर्कशाप ले गए। शाम तक आपूर्ति नहीं चालू हो सकी थी। इधर सोमवार रात कंपिल फीडर का केविल बाक्स भी फुंकने से कंपिल क्षेत्र व नगर की आपूर्ति बाधित हो गई। इससे उपभोक्ता परेशान हो गए। उनके घरों में लगे बिजली से चलने वाले उपकरण शोपीस बन गए। सुबह पीने के पानी का संकट गहरा गया। समर न चलने से लोगो ने हैंडपंप का सहारा लिया। जेई ने बताया केबिल बाक्स को ठीक करने का कार्य किया जा रहा है। वही 8 एमवीए के ट्रांसफार्मर को भी सही करने का कार्य किया जा रहा है। जल्द ही आपूर्ति बहाल की जाएगी।

Previous post

आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वेट लिफ्टिंग में में हुआ शिवानी का चयन,45 किलो भार वर्ग में मिली सफलता।

Next post

मैं विकास के मामले में सब पार्षदों को पीछे छोडूंगामोहब्बत की दुकान की हकीकत समझकर जनता की सेवा करूंगा=जाहिद अंसारी माजरा

Post Comment

You May Have Missed