जानलेवा हमला कर सिपाही को किया घायल
तीन बार कार चढ़ाने का किया प्रयास
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर
बागपत/बडौत/बिनौली थाने की माखर पुलिस चौकी पर तैनात एक सिपाही व होमगार्ड आरक्षी मंगलवार सुबह किसी मामले में आरोपित को पकड़ने गए थे। इसी दौरान कार में बैठकर शराब पी रहे रिटायर्ड दरोगा के पुत्र ने अपने एक साथी के साथ मिलकर सिपाही के साथ गाली-गलौज की। इस दौरान सिपाही के उपर तीन बार कार चढ़ाने का भी प्रयास किया, मारपीट कर वर्दी फाड़ दी तथा नुकीली वस्तु से वारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल
को इलाज के लिए बिनौली सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
माखर पुलिस चौकी में तैनात सिपाही चक्रपाल सिंह व होमगार्ड नरेंद्र तोमर के साथ किसी मामले के आरोपित को पकड़ने सिरसली जा रहे थे। जैसे ही वे बिजवाडा रजवाहे की पटरी पर सिरसली गांव के पास पहुंचे।दोनों बाइक रोकर खड़े होकर मोबाइल पर किसी से बात करने लगे। इसी दौरान सामने से एक कार आकर रुकी। जिसमें कर सवार शराब पी रहे दो युवकों ने सिपाही चक्रपाल के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। उसी दौरान गाड़ी चला रहे युवक ने सिपाही के ऊपर तीन बार कार चढ़ाने का प्रयास किया। सिपाही और होमगार्ड किसी तरह बचकर एक तरफ खड़े हो गए। फिर भी युवक नहीं माना वह कार से उतरकर गाली गलौज करता हुआ उनके पास आ गया तथा सिपाही का गिरेबान पड़कर मारपीट करते हुए वर्दी फाड़ दी। इस दौरान वहां एक युवक का पिता रिटायर्ड दरोगा व कुछ अन्य ग्रामीण भी आ गए। इस दौरान सिपाही ने एक युवक को पकड़ लिया। युवक ने मौक़ा पाकर सिपाही को नुकीली चीज से वार कर दिया। जिससे सिपाही तड़पता हुआ जमीन पर गिर गया। इसके बाद युवक ने सिपाही को कई लात भी मारी। कुछ देर बाद सिपाही बेहोश हो गया। इसी दौरान फोन द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के आने से पहले ही दोनों आरोपित गाड़ी छोड़कर जंगल की तरफ भाग गए। पुलिस कर्मियों ने घायल सिपाही को बिनौली सीएससी में ले जाकर भर्ती कराया। जहां से उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया।घटना की घायल सिपाही ने दोनों आरोपितों के खिलाफ थाने में जानलेवा हमले की
नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। उधर पुलिस ने रिटायर्ड दरोगा को क्लीन चिट देकर थाने से छोड़ दिया जबकि वह अपने पुत्र द्वारा सिपाही को पीटते हुए चुपचाप खड़ा देख रहा था।
Post Comment