पारिवारिक विवाद में बच्चों सहित सड़क पर बैठा परिवार: मकान के बंटवारे को लेकर हुआ विवाद, घर मै की तोड़फोड़
फिरोजाबाद।
मकान के बंटवारे को लेकर परिवार के ही दो पक्षों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि, एक पक्ष ने घर में घुसकर तोड़फोड़ करने के साथ ही सामान को निकालकर बाहर सड़क पर फेंक दिया और परिजनों को भी घर से बाहर निकाल दिया। मजबूरन परिजन परिवार सहित सड़क पर बैठ गए। जिन्हें, मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर सड़क से उठाया।
बताते चलें कि, थाना उत्तर क्षेत्र के अंतर्गत दुली मौहल्ले में मकान के बंटवारे को लेकर संजय तिवारी, दुष्यंत तिवारी और उनके परिजन हरीशंकर तिवारी पक्ष के बीच विवाद हो गया। मामला मंगलवार को उस समय उग्र हो गया जब, विवादित मकान में रह रहे परिवार ने दूसरे पक्ष पर मार पीट कर घर से निकाल दिए जाने के गम्भीर आरोप लगाए।
पीड़ित पक्ष का कहना है कि, मंगलवार को उनके परिवार के ही हरिशंकर तिवारी पुत्र हर्ष तिवारी प्रशांत तिवारी पुत्र हर्ष तिवारी एवं प्रशांत तिवारी का साला व अन्य 10 लोग करीब सुबह 12 बजे घर में घुस आए और सभी को बहुत बुरी तरह मारा पीटा। इतना ही नहीं दुष्यंत तिवारी पुत्र संजय तिवारी को ऊपर कमरे से नीचे सड़क पर फेंक दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मकान में दोनों पक्षों से ताला लगवाया और प्रशांत को अपने साथ ले गई।
इंस्पेक्टर थाना उत्तर राजेश पांडे का कहना है कि, मकान के बंटवारे को लेकर आपसी विवाद है। कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील दोनों पक्षों से की गई है। कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। एक पक्ष कोर्ट में मामला विचाराधीन होने की बात कह रहा है। कोर्ट के आदेश की प्रति को भी देखा जाएगा। जो भी विधिक कार्रवाई होगी वह इस मामले में की जाएगी।
Post Comment