विदेशी पक्षियों की पर्यटन स्थल को लगी शिकारियों की नजर बड़ी संख्या में विदेशी नॉर्दन यूरोप से आने वाले पिंटेंल पक्षियों की मौत
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के लाख बहोसी पक्षी बिहार में बीते दिनों शिकारियों द्वारा पक्षियों का शिकार होने की खबर पर भले ही जिले के पर्यटन विभाग के अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे हों पर वहीं जिले के दूसरे पर्यटन स्थल पर शिकारियों द्वारा धड़ल्ले से पक्षियों के मारे जाने के मामले में अभी तक विभागीय अधिकारियों ने कोई सख्त रुख नहीं अपनाया है। बता दें कि, बीते दिनों में जिले के थाना ठठिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिंहपुर के मजरा सोनपुर्वा में एक विशाल सरकारी तालाब बीते काफी लंबे समय से एक पर्यटन स्थल के रूप में विख्यात हो चुका है। यहां बड़ी संख्या में देशी विदेशी पक्षियों का आवागमन भी बड़ी संख्या में होता है। कन्नौज और कानपुर देहात की रसूलाबाद सीमा के विषधन गांव से सटे उपरोक्त गांव सोनपुरवा में स्थित विशाल तालाब में पक्षियों का बड़ी संख्या में आना और उनका कलरव जहां गांव के ग्रामीणों से लेकर हर किसी को अपनी चहचहाती कलरव से अपनी ओर खींच रहा हो, वहीं शातिर किस्म के शिकारियों की यहां भी नजर लग गई है। विगत दिन यहां शिकारियों ने गीले आटे में जहरीला पदार्थ मिला दिया था, जिससे यहां बड़ी संख्या में विदेशी पक्षियों की मौत भी हो गई थी।
नॉर्दन यूरोप से आने वाले पिंटेंल पक्षियों के शव मिलने से तालाब किनारे बसे ग्रामीणों में हड़कंप मचा गया।
बन विभाग की टीम के अधिकारी यहां पहुंचे तो यहां मृतक अवस्था में मिले पक्षियों को जहरीला पदार्थ देकर मारे जाने की बात सामने आई। ग्रामीण बताते हैं कि, यहां भी शिकारियों की नजर गांव के रमणीय स्थल को लग गई है। निर्दोष और बेहद सुंदर नजर आने वाले पक्षियों का शिकार करके शिकारी तत्व इन पक्षियों के मांस की बिक्री करते हैं।
फिलहाल जहां ग्रामीणों में शिकारियों को लेकर आक्रोश व्याप्त है, वहीं अब शिकारियों की धरपकड़ को लेकर ग्रामीण भी अपने पर्यटन स्थल को बचाने के लिये इन अराजक तत्वों पर अपनी नजरें गढ़ा चुके हैं। जिले के अधिकारियों के उपरोक्त मामला संज्ञान में आने के बाद अब तालाब की सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश जारी किये जा रहे हैं।
देखना यह है कि गांव का उपरोक्त पर्यटन स्थल कहा जाने वाला यह तालाब आने वाले समय में कितना सुरक्षित हो पायेगा।
Post Comment