सरेशाम बाइक सवारों की फायरिंग से दशहत पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले।
क्राइम रिपोर्टर सुधीर कुमार
कायमगंज/फर्रूखाबाद
कस्बा कायमगंज के पटवन गली परमानंद की बगीची के पास तीन बाइक सबारो ने फायरिंग कर दी जिससे शहर में भय का माहौल पैदा हो गया है। समर्थ गुप्ता पुत्र विजय गुप्ता निवासी नुनाई मोहल्ला कायमगंज ने बताया कि वह घरेलू सामान लेने के लिए घर से पटवन गली जा रहा था तभी तीन युवक बुलेट बाइक पर सवार जिसका नंबर UP 21 BW 9204 से आए और युवक को रोक कर यह कहने लगे कि युग अवस्थी का नंबर लगाओ मैंने उनसे कहा कि मेरे पास इनका नंबर नहीं है और ना ही मैं उनको जानता हूं उसके बाद उन सभी ने समर गुप्ता से गाली गलौज कर दी और मारपीट भी की जिस पर मेरे चाचा बृजेश गुप्ता एवं अनुभव गुप्ता तथा अन्य दुकानदारो के आ जाने पर वह सभी फायर करते हुए बाइक छोड़कर फरार हो गए स्थानीय प्रशासन को खबर करते ही पुलिस मौकाय वारदात पर पहुंची और मामले को संज्ञान में लेकर
छानबीन में जुट गई पास के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज भी देखी गई सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवारों का चेहरा धुंधला आने की वजह से पहचान नहीं हो सकी जिससे कस्बे में भय का माहौल व्याप्त है।पुलिस जुटी जांच पड़ताल कर रही है ।
Post Comment