अधेड़ ने आम के पेड़ पर गले में फांसी का फंदा लगाकर की जीवन लीला समाप्त
राजेन्द्र सिंह धुआँधार ठठिया ईस्ट इंडिया टाइम्स
/कन्नौज। बेहटा गाँव के एक अधेड़ का शव आम के पेड़ पर लटका हुआ मिला।शाम को जानकारी होने पर गाँव में मचा हडकंप। जानकारी के अनुसार ठठिया थाना क्षेत्र के बेहटा गाँव निवासी अधेड़ रामदास दोहरे पुत्र घासीराम उम्र 50 वर्ष अत्यधिक शराब का सेवन करने लगा था। जिससे घर और परिवार में रोज कलह होने लगी थी। आज सुबह से ही रामदास ने शराब पी ली जिससे घर वालो ने शराब पीने से मना किया। जिससे रामदास नाराज होकर खेतों की तरफ चले गए और आम के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर लटक गए।शाम को उधर से निकल रहे गाँव के लोगों ने रामदास को पेड़ से लटका देखा तो परिजनों को जानकारी दी। परिजनों की सूचना पर ठठिया पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Post Comment