गरीब ग्रामीण के घर में पड़ोसियों द्वारा फेंके जाते हैं पत्थर, परेशान होकर पुलिस से लगाई गुहार।
रिपोर्टर नाजिम खान
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250127-WA0026-1024x768.jpg?v=1737991376)
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_20250126-233326_WhatsAppBusiness-10.jpg?v=1737991388)
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250125-WA0033-30-1024x577.jpg?v=1737991410)
फर्रूखाबाद/कायमगंज कुंआ खेड़ा खास/गरीब ग्रामीण पड़ोसियों से परेशान है आए दिन अंधेरी रात में पत्थरों की बरसात शुरू हो जाती है
चौकी कुआं खेड़ा खास के मजरा दोसपुर निवासी नेकसे लाल पुत्र बालकराम के घर में रात्रि को पड़ोसियों द्वारा अंधेरी रात में पत्थर फेके जाते हैं जिससे पूरा परिवार दहशत में है घर पत्थरों का आना जारी है घर में पत्थर किसी को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं जिसकी शिकायत पीड़ित ने चौकी कुआं खेड़ा में की है चौकी इंचार्ज ने पीड़ित को भरोसा दिलाया है समस्या का समाधान जल्द ही कर दिया जाएगा
इस तरह की घटनायों की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी पीड़ित की शिकायत को काफी समय हो चुका है अभी तक पुलिस किसी भी प्रकार की
कार्यवाही नहीं कर पाई है अब देखना है पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार को कब तक न्याय दिला पाएगी।
Post Comment