×

आपसी पुरानी रंजिश के चलते अपने ही चचेरे भाई पर लगाया गोली मारने का आरोप

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
आपसी रंजिश में परिवार के ही चचेरे भाई पर गोली मारने का आरोप लग जाने का मामला कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव ललई का बताया जा रहा है। घायल ने बताया कि वह प्रयागराज कुंभ मेले में जाने की तैयारी कर रहा था। उसी समय उस पर फायर झोक दिया। जिससे वह घायल हो गया।
क्षेत्र के गांव ललई निवासी घायल अंकित मिश्रा (23) पुत्र बृज किशोर मिश्रा का आरोप है कि गोली मारने वाला उसके ही परिवार का एक व्यक्ति है। घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी है। घायल को लेकर परिजन सीएचसी पहुंचे। जहां अंकित ने इलाज के दौरान बताया कि वह कुंभ नहाने जा रहा था। आरोप है कि उसके परिवार के ही एक व्यक्ति ने उसे गोली मार दी जिससे वह घायल हो गया आरोपी उसे रंजिस मानते हैं इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक डॉ शोभित कुमार का कहना है कि अंकित नाम का युवक घायल अवस्था में आया था उसके पेट में घाव था। सही स्थिति को जानने के लिए उसे एक्स-रे कराने की राय दे लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद रेफर कर दिया है। इधर घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई है। पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है। उधर अस्पताल में घायल के पास मौजूद उसका एक साथी संविदा विद्युत कर्मी जो अपने को इसी गांव के पास बसे गांव अल्लापुर का निवासी बता रहा था। उसने बताया कि उसे फोन द्वारा सूचना मिली की गोली मार दी है। तो वह मौके पर पहुंचा था जहां यह घायल अवस्था में पड़े थे उपचार आवश्यक था इसलिए पहले अस्पताल लेकर आए उसके अनुसार उनके घर वालों ने पुलिस को सूचना दी होगी उसने कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था।

Post Comment

You May Have Missed