एयरफोर्स कर्मी के घर चोरी में दो मुकदमें दर्ज, एक होगा ख़त्म
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
15 जनवरी शाम तीन बजे नगर के नोनियमगंज मोहल्ला निवासी रश्मी पोरवाल अपने मकान में ताला लगाकर मायके फर्रुखाबाद गई थी। इसी बीच उसके अज्ञात चोर मुख्य गेट का ताला तोड़कर देवर प्रदीप के कमरे के अंदर दाखिल हो गए थे और कमरे में रखी अलमारी, बक्से के ताले तोड़ दिए और उसमें रखे जेवर चुरा ले गए थे। जबकि रश्मी के ऊपरी मंजिल में बने हिस्से में चोरों ने ताला तोड़कर जेवर चुरा लिए थे। रश्मी का कहना है उसके देवर असम प्रांत के गुवाहटी में एयरफोर्स तैनात है। उसके ससुर बीमार होने पर उसके पति व देवर वही इलाज करा रहे है। इधर रश्मी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया था। इस मामले में 27 जनवरी को दूसरा मुकदमा आनलाइन मुकदमा रश्मी के पति सुशील ने दर्ज करा दिया। एक ही घटना के दो मुकदमें दर्ज होने पर प्रभारी निरीक्षक रामअवतार ने बताया कि चोरी मामले में एक मुकदमा पहले ही कोतवाली में दर्ज था। जबकि इसी घटना का दूसरा मुकदमा पहले मुकदमें की बादी के पति सुशील ने आनलाइन दर्ज करा दिया। एक मुकदमें को स्पंज किया जाएगा।
Post Comment