मार्ग दुर्घटना में 5 घायल एक की हालत गंभीर
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_20250129-162912_Google.jpg?v=1738152080)
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250125-WA0033-59-1024x577.jpg?v=1738152104)
कायमगंज/फर्रुखाबाद
अलग अलग मार्ग दुर्घटना में नगर के मोहल्ला पाठक न्यू कालौनी निवासी प्रमोद शर्मा (40) थाना मेरापुर के गांव मानिक नगला निवासी अनुज (20) थाना शमसाबाद के गांव दनियापुर निवासी केशवती (45) पत्नी केशरम वैरामपुर निवासी शिवम मिश्रा (30) व दीपक मिश्रा (42) घायल हो गए। आसपास के लोगों व 108 एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को सीएचसी भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद प्रमोद शर्मा को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Post Comment