ईस्ट इंडिया टाइम्स फैयाज अहमद ब्यूरो उत्तराखंड

हरिद्वार/उत्तराखंड/
उत्तराखंड एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़े ऑपरेशन के तहत हरिद्वार के जिला कारागार से फरार हत्यारे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर जेल से फरार होने के बाद 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था.

पुलिस की जेल से फरार आरोपी के साथ मुठभेड़
मामले को लेकर एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात एसटीएफ की टीम ने हरिद्वार पुलिस के साथ मिलकर आरोपी पंकज की घेराबंदी की. पुलिस ने जैसे ही आरोपी को घेरने की कोशिश की बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया. जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी है. जिससे आरोपी घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

अक्टूबर में हरिद्वार जेल से फरार हुआ था आरोपी
बता दें आरोपी पंकज वाल्मीकि पुत्र मगन लाला निवासी हरिद्वार पिछले साल अक्टूबर में हरिद्वार जेल से फरार हो गया था. घटना के समय पंकज और उसका साथ राजकुमार रामलीला में वानर के किरदार में था. रामलीला में मंचन के बाद दोनों आरोपी जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए थे. राजकुमार को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी. जबकि पंकज की तलाश जारी थी.

मामले में बड़े खुलासे होने की उम्मीद
फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि पंकज इतने महीनों तक कहां छिपा था और उसे किसने मदद की. साथ ही ये भी जांच की जा रही है कि क्या पंकज के फरार होने के पीछे किसी बड़े आपराधिक गिरोह का हाथ है. आरोपी पंकज की गिरफ़्तारी से संबंधित जांच अभी जारी है. अधिकारियों ने आशंका जताई है कि इस मामले में अभी और बड़े खुलासे हो सकते हैं.

By hi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *