×

किसानों ने पांच सूत्रीय ज्ञापन सीएम को भेजा

किसान बोले स्मार्ट मीटर घरों में नहीं लगने देंगे।

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: भाकियू के आक्रोशित दर्जनों किसानों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पड्डा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम के पेश कार को सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की।भाकियू प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पड्डा ने बताया बिजली विभाग द्वारा लगाये जा रहे स्मार्ट विद्युत मीटर जो लगाये जा रहे है।वह घरो मे नही लगने चाहिए।यह कि पंजाब, यू०पी० की तर्ज पर ट्यूबैल के बिजली का बिल किसानो को माफ किया जाये।यह कि गन्ने का मूल्य 500 रुपये प्रति कुंतल किया जाये।क्योकि किसानो को लागत भी नही आ पा रही है। इससे किसानो का मन गन्ने की फसल से हटता जा रहा है। यदि किसानो के गन्ने का मूल्य 500 रुपये की दर से ना दिया गया तो किसान गन्ने की फसल नही बोयेगा और शुगर मील बन्द हो जाने की स्थिति पैदा हो जायेगी।यह कि सभी वर्गो को समाप्त करके किसानो को भूमिधरी अधिकार प्रदान किये जाये जहां पर किसान पूर्व से काबिज कास्त करते आ रहे है। श्रेणी वर्ग 4 वर्ग-5,6,7 को समाप्त किया जाये किसानो को भूमिधरी अधिकार प्रदान किये जाये।यह बिजली विभाग द्वारा अनाब-शनाब विल भेजे जा रहे बिजली बिल उचित बिल भेजे जाये गलत बिलो का हम विरोध करते है।गलत बिलो का किसान भुगतान नही करेगे।इस मौके पर हरप्रीत सिंह निज्जर,प्रताप सिंह संधू,गुरमीत सिंह पिंकू, अमरनाथ शर्मा,जसपाल सिंह संधू,जसप्रीत सिंह,जसमीत सिंह आदि मौजूद थे।

Post Comment

You May Have Missed