×

बडौत पुलिस ने चोरी की 4अलग अलग घटनाओं का किया खुलासा

बागपत/ बडौत

पुलिस ने 4 अलग अलग घटनाओं का खुलासा करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया आरोपियों की निशान देही पर 12 मोटरसाइकिलों को भी बरामद किया ,थाने में वादी मोनू पुत्र सौनथ निवासी ग्राम चौबली थाना छपरौली ने सूचना दी कि अज्ञात चोरों ने उसकी मोटरसाइकिल यूपी 17 जे 6582 चोरी कर ली इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली
29 जनवरी को थाने में वदी अनमोल रूहेला पुत्र संजय रूहेला निवासी जैन नगर खिरनी वाला मौहल्ला कस्बा बडौत ने सूचना दी कि अज्ञात चोरों द्वारा उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है तहरीर के आधार पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली , 31 दिसंबर 2024 को वादी अमित पांचाल पुत्र राम शरण पांचाल निवासी निकट सीओ कार्यालय कस्बा बडौत ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई ,24 नवंबर 2024 को अभिषेक लखेरा पुत्र विक्रम सिंह लखेरा निवासी गुराना रोड़ गली 12 की बाइक चोरी हो गई थी जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी, पुलिस इन चारों घटनाओं का खुलासा करने में जी जान से जुटी थी पुलिस को उस वक्त सफलता हाथ लगी जब मुखबिर ने सूचना दी , थाना प्रभारी मनोज कुमार चहल, एस आई संजय कुमार पुनिया, एस आई विकास कुमार,
एस आई आशीष कुमार, एस आई संजय कुमार धर्मेंद्र सिंह नागेंद्र कुमार अशोक कुमार प्रदीप कुमार मनीष कुमार विवेक सिरोही रघुवीर सिंह संजय सिंह के साथ लुहारी गाँव में दबिश देकर तीन चोर अंकुर पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम लुहारी, थाना बडौत, शुभम पुत्र विनोद निवासी ग्राम लुहारी थाना बडौत, व सचिन पुत्र महेद्र निवासी छोटा शामली थाना झिझाना को किया गिरफ्तार कर थाने लाया गया पुलिस पुछताछ में चोरी करना स्वीकार किया उनकी निशान देही पर 12 चोरी की मोटरसाइकिल व एक अवैध तंमचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद

Post Comment

You May Have Missed