बाइक व ट्रेक्टर की भिड़ंत मे तीन घायल
रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/ईस्ट इंडिया टाइम्स
फर्रुखाबाद बाइक व ट्रेक्टर की भिड़ंत मे बाइक सबार तीनों घायल हो गये आसपास के लोगो ने सीएचसी भर्ती कराया।कम्पिल क्षेत्र के गांव प्रेमचंद का 17 वर्षोय पुत्र रामू दुवे अपने दो दोस्तों क्षेत्र के गांव मंगलीपुर निवासी मोहन राजपूत (18) व नगर के रेलवे रोड इंद्रा नगर निवासी शिवा राजपूत (18) के साथ एक ही बाइक पर सबार होकर कायमगंज आया था जब वह नगर के ट्रांसपोर्ट पर उक्त तीनों जा रहे थे तभी पीछे से आ रहे तेज रफ़्तार ट्रेक्टर ने उनकी बाइक मे टक्कर मार दी टक्कर लगते ही उक्त तीनों घायल हो गये आसपास के लोगो ने तीनों को सीएचसी भर्ती कराया जहाँ तीनों का इलाज हुआ।
Post Comment