दोनों सगे भाईयों के शव आते ही परिजनों व लोगो के दहल गये दिल चारों तरफ मातम ही मातम
रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/ईस्ट इंडिया टाइम्स
फर्रुखाबाद सिकन्दराराऊ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से मृत हुए दो सगे भाईयों के शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजनों के चीत्कार से हर किसी के दिल दहल गए। एक साथ दोनो का अंतिम संस्कार किया गया। हर किसी की आंख नम हो गई।शुक्रवार को क्षेत्र के गांव अताईपुर जदीद के मोहल्ला कूंचा निवासी पुष्पेंद्र अपने छोटे भाई सुचित, मौसेरे भाई शनि के साथ टैम्पों से गांव आ रहा था। दोनो को भतीजे राघव के जन्मदिन पर शामिल होना था। सिकन्दराराऊ एटा मार्ग पर अज्ञात वाहन ने टैम्पों में टक्कर मार दी थी जिसमें पुष्पेंद्र व उसके छोटे भाई सुचित की मौत हो गई थी। जबकि उसका मौसेरा भाई गंभीर घायल हो गया था। हादसे की जानकारी पर परिजनों मे कोहराम मच गया । वहां की पुलिस ने दोनो शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। शुक्रवार देर रात दोनो भाई के शव जैसे ही गांव पहुंचे तो चीत्कार से ग्रामीणों के दिल दहल गए। परिजनों के करुण क्रंद्रन को देख हर आंख में आंसू भर आए। शनिवार को एक साथ दोनो भाईयों के शवों का गंगाघाट पर अंतिम संस्कार किया गया। मौत पर मां चरन देवी, भाई जवाहर, हीरा, गुलाब व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।
Post Comment