38 में अंतरराष्ट्रीय गेम्स में उत्तराखंड ने जीता पांचवा
ईस्ट इंडिया टाइम्स फैयाज अहमद
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250207-WA0046-1024x580.jpg?v=1738946167)
देहरादून। 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया है। राज्य ने इस खेलों में पांच स्वर्ण पदक जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया है।
ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पूजा यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का मान बढ़ाया। यह उत्तराखंड का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है, जो राज्य के खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण को दर्शाता है।
राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड को वुशु, लॉन बॉल, योगासन, कैनोइंग-कयाकिंग और ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक मिले हैं, जो राज्य के खेल में निरंतर बढ़ते योगदान को साबित करते हैं।
38वें राष्ट्रीय खेलों के ताइक्वांडो प्रतियोगिता में, पूजा यादव ने अंडर-57 किग्रा वर्ग में गोल्ड जीता, जबकि विशाखा साह ने सिल्वर पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया।
मिलम हॉल, हल्द्वानी में आयोजित ताइक्वांडो मुकाबले में एथलीटों ने अपनी फुर्ती, ताकत और तकनीक का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का रोमांच और बढ़ेगा जैसे-जैसे मुकाबले आगे बढ़ेंगे।
इस समय फुटबॉल के फाइनल में उत्तराखंड की टीम केरल के खिलाफ जोरदार संघर्ष के लिए तैयार है, और दोनों टीमों की नजरें स्वर्ण पर टिकी हैं। अब तक, उत्तराखंड की फुटबॉल टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है, और यह मुकाबला भी बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।
उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर साबित कर दिया कि राज्य खेलों में नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
Post Comment