×

नाबालिक लड़की के लापता होने पर दो पक्षों में जमकर बवाल मौके पर पुलिस और पीएसी तैनात

ईस्ट इंडिया टाइम्स फैयाज अहमद।

हरिद्वार। लक्सर में एक हिंदू नाबालिग लड़की के लापता होने के बाद दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया। दूसरे समुदाय के युवक पर किशोरी के अपहरण का आरोप लगाया गया।
वहीं सूचना मिलते ही हिंदू संगठन से जुड़े लोग भड़क गए। दूसरे समुदाय के लोग भी सामने आ गए। इस बीच पथराव भी हुआ। पुलिस ने किसी तरह बवाल को शांत करवाया। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस फोर्स और पीएसी तैनात की गई है। किशोरी समेत अपहरणकर्ता की तलाश जारी है।
पुलिस के मुताबिक, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 7 फरवरी की शाम हिंदू परिवार की नाबालिग लड़की गायब हो गई। देर शाम तक किशोरी घर नहीं लौटी तो घर वालों ने आस-पास काफी तलाश की, लेकिन किशोरी कहीं नहीं मिली।
गांव के अन्य लोगों ने किशोरी के परिजनों को जानकारी दी कि, दूसरे समुदाय का युवक लड़की को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। इसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को देते हुए लिखित तहरीर दी।
रविवार 9 फरवरी को मामले की जानकारी हिंदू
संगठन के लोगों को मिली। हिंदू संगठन के लोग पुलिस के
साथ गांव पहुंचे और नाबालिग के बारे में जानकारी जुटाने लगे, तभी दूसरे समुदाय के लोगों ने हिंदू संगठन और पुलिस पर पथराव कर दिया।
जवाब में हिंदू संगठन के लोगों ने भी पथराव किया, लेकिन पुलिस ने बीच बचाव करते हुए किसी तरह लोगों को समझाकर बवाल शांत कराया। गांव में दोनों समुदाय के लोगों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है।
पीड़ित परिवार का कहना है कि, गांव में पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है। पीड़ित परिवार ने पुलिस को रविवार शाम तक किशोरी की बरामदगी नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है।

पूरे मामले पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नताशा सिंह ने बताया कि, दो आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। किशोरी को बरामद करने के लिए टीम गठित की गई है।

आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद किया जाएगा। गांव में शांति सौहार्द बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है। माहौल खराब करने वालों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा।

Previous post

एक से 19 वर्ष तक के 14 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी पेट के कीड़े निकालने की दवा_ “कृमि मुक्ति अभियान

Next post

गुरसहायगंज में चोरों का आतंक परिवार के साथ कुंभ स्नान करने गए गेस्टहाउस मालिक के घर लाखों की चोरी

Post Comment

You May Have Missed