रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत/ बडौत / बिनौली रोड स्तिथि न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल में उपप्रधानाचार्य के पद कार्यरत धनोरा सिल्वर नगर निवासी सुशील वत्स को एजुकेशन एंड सामाजिक कार्यो के लिए पैराडाइज वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड कांउसिल द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई हैं।
डॉ सुशील वत्स ने प्रारंभिक शिक्षा गांव से प्राप्त कर बड़ौत के दिगम्बर जैन महाविद्यालय से बीए, एमए अर्थशास्त्र, एमए शिक्षाशास्त्र, तथा बीएड की डिग्री हासिल की। वह इस समय बिनौली के न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल में उपप्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं। स्कूल पहुंचने पर विद्यालय द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, वह पिछले कई वर्षों से शिक्षा क्षेत्र में और सामाजिक कार्य कर रहे हैं। उन्हें बीती 2 फरवरी को लखनऊ के शिवराज भवन में हुए समारोह में पैराडाइज वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड कांउसिल के चेयरमैन डॉ. अखलाख अहमद, डॉ. गरिमा, डॉ. साकिब ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की। उनकी इस उपलब्धि पर चेयरमैन यतेश चौधरी, प्रधानाचार्या मीनू सिरोही, प्राचार्य डॉ. राजीव गुप्ता, अनुभव पुनिया, नितिन धामा, अमित धामा, मोनू राणा, पुनीत राणा ने खुशी जताई हैं।

By hi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *