अपने आपको एंटीक्रप्शन का सदस्य बताने बाला और नायव तहसीलदार से रौब झाड़ने वाले का शांतिभंग में हुआ चालान
रिपोर्ट आदिल अमान ईस्ट इंडिया टाइम्स
कायमगंज/फर्रुखाबाद
नायब तहसीलदार से रौब झाड़ने वाले का पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर दिया।
मंगलवार को नायब तहसीलदार अनवर हुसैन के मोबाइल पर काल करने वाले व्यक्ति ने एंटीकरप्शन विभाग का बताकर रौब झाड़ा और उनसे कहा था कि उनके विभाग ने उनकी जांचे चल रही है। उसके हाव भाव से शक होने पर उन्होंने उच्चाधिकारियों को जानकारी दी थी। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई थी जिस पर पुलिस उसे कोतवाली ले गई थी। जहां उससे पूछताछ की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपित का नाम सुचित मिश्रा निवासी बेलासराय गजा थाना शमसाबाद है। उसके तहसील में जमीन से संबंधित मुकद्मा चल रहे थे। पुलिस ने उसका शांतिभंग में चालान कर दिया।
Post Comment