×

पुलिस चौकी जयंत ने 48 घंटे के अन्दर अपहृत बालक को किया दस्तयाब

मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट ईस्ट इंडिया टाइम्स

सिंगरौली म.प्र. शासन व पुलिस मुख्यालय द्वारा भोपाल द्वारा महिलाओ व बच्चो के विरुद्ध होने वाली घटनाओ में शीघ्र एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक निर्देश प्रसारित किए गए है, जिसको दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली, श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा दिये गये निर्देशो के पालन में जिला स्तरीय विशेष अभियान आपरेशन मुस्कान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशो के पालन में श्री शिव कुमार वर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विंध्यनगर निरीक्षक श्रीमती अर्चना दिवेदी की सतत् निगरानी में चौकी प्रभारी जयंत श्री अभिषेक पाण्डेय व पुलिस टीम द्वारा 48 घंटे के अन्दर बालक को किया गया दस्तयाब।

घटना का विवरण – फरियादी निवासी ग्राम बघेरा पोस्ट पुरूषोत्तमपुर थाना अदलहाट जिला मिर्जापुर उ०प्र० हाल-शंकर मार्केट जयंत चौकी जयंत थाना विन्ध्यनगर चौकी जयंत थाना विन्ध्यनगर, जिला सिंगरौली का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26-07-2024 को करीबन 10.00 बजे मेरा लड़का उम्र-15 वर्ष घर से अपने दोस्त को शासकीय स्कूल जयंत पहुंचाने गया था, जो दोस्त को पहुंचाकर घर वापस नहीं आया जिसकी पता, तलास अस – पास पडोस एवं रिस्तेदारो में किये लेकिन बच्चे का कही पता नहीं चला है। रिपोर्ट पर अप.क.-458/24 धारा 137 (2) बीएनएस का पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना चौकी प्रभारी जयंत द्वारा तत्काल अपहृत बालक की तलास हेतु एक टीम गठित की गई, जो अपहृत बालक की तलास चौकी जयंत कस्बा में की गई, जो पता चला कि अपहृत बालक को मिर्जापुर उ०प्र० तरफ जाते देखा गया है, जिस पर तत्काल टीम जिला मिर्जापुर उ०प्र० रवाना किया गया, जिसे रवाना टीम द्वारा अपहृत बालक को आज दिनांक को जिला मिर्जापुर से दस्तयाब किया गया।

सराहनीय भूमिका – चौकी प्रभारी जयंत उनि अभिषेक पाण्डेय, उनि आर०एस० सिंह, सउनि श्यामबिहारी द्विवेदी, सतीश दीक्षित, राजवर्धन सिंह, उत्तम सिंह, प्र०आर०-सुनील मिश्रा, विष्णु रावत, सतीश मिश्रा, बीरेन्द्र पटेल, आर० महेश पटेल, दीप्रक यादव, की सराहनीय भूमिका रही है।

Post Comment

You May Have Missed