×

त्योंहारों के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं समस्त क्षेत्राधिकारी के साथ थाना उत्तर में की पीस कमेटी की बैठक आयोजित

। ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल /

फिरोजाबाद/
आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण एवं समस्त क्षेत्राधिकारी द्वारा नगर व देहात क्षेत्र के संभ्रान्त नागरिकों और धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी/ शांति सुरक्षा की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें, होलिका दहन, होली, ईद-उल-फितर आदि त्यौहारों को आपसी सौहार्द एवं शान्तिपूर्ण रुप से मनाने हेतु जागरुक किया गया और सुझाव प्राप्त किए गये। तथा, उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।

अपर पुलिस अधीक्षक रवि शंकर प्रसाद ने थाना उत्तर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक के दौरान जनपद के सभ्रांत नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि, बच्चों एवं नवयुवकों को जागरुक करें कि, सोशल मीडिया पर वे किसी भी तरह की भ्रामक खबर शेयर न करें। जिससे, किसी की भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचे । फिरोजाबाद पुलिस द्वारा लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से सतत निगरानी की जा रही है। किसी भी प्रकार की कोई समस्या या असुविधा होने पर तत्काल डायल-112 अथवा सम्बन्धित थाना / चौकी पर सूचना देने का कष्ट करें। फिरोजाबाद पुलिस द्वारा आपकी हर सम्भव मदद की जायेगी।

Post Comment

You May Have Missed