भागवत कथा में पहुंचे पूर्व मंत्री सतीश पाल के साथ अभद्रता भीड़ ने गनर की कार्बाइन छीनने का किया प्रयास
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जिले के तिलोकपुर गांव में आयोजित भागवत कथा के दौरान पहुंचे पूर्व मंत्री सतीश पाल के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। पहले तो एक युवक जो नशे में बताया गया है वह आकर पूर्व मंत्री के निकट पहुंच गया। पास से हटने की बात कहने पर उपरोक्त युवक भड़क गया। जिसके बाद पूर्व मंत्री के गनर ने युवक को मौके से हटाया। अभी पूर्व मंत्री सतीश पाल मंच से नशे के खिलाफ अपनी बात बोल ही रहे थे, कि इसी दौरान एक राजनैतिक दल के ब्लॉक प्रमुख पति अपने समर्थकों के साथ मंच पहुंच गये, जिसके बाद मंच पर ही पूर्व मंत्री के साथ धक्का मुक्की शुरू हो गई। इस दौरान बड़ी संख्या में मौके पर मौजूद भीड़ के बीच बीचबचाव कर रहे पूर्व मंत्री के गनर की कार्बाइन तक छीनने का प्रयास किया गया। मौके पर हालत बिगड़ते देख पूर्व मंत्री किसी प्रकार वहां से निकले और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। यहां सतीश पाल ने मामले की लिखित शिकायत करते हुये जिले के पुलिस कप्तान बिनोद कुमार को मामले की पूरी जानकारी दी। उपरोक्त मामले को संज्ञान में आने के बाद एस.पी द्वारा मामले की जांच सी.ओ छिबरामऊ ओमकार नाथ शर्मा को सौंपी है। पता चला है कि, उपरोक्त घटनाक्रम में जहां पूर्व मंत्री ने कुछ नेताओं पर हमले को लेकर साजिश का आरोप लगाया है, वहीं उपरोक्त मामला जिले में चर्चा में आने के बाद राजनैतिक दलों में भी सुगबुगाहट होती नजर आई। बताते चलें कि, बीते समय में पूर्व मंत्री का पुराना विवाद जिले के ही एक पूर्व सांसद से चला आ रहा है। बीते लोकसभा चुनाव के दौरान टिकट को लेकर पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद के मध्य फोन पर तीखी बहस का भी मामला (चर्चितऑडियो) बीते समय में काफी चर्चा में रह चुका है।
उपरोक्त घटना क्रम के बाद पूर्व मंत्री सतीश पाल पूर्व सांसद पर ही कार्यक्रम में एक समाज के लोगों द्वारा की गई अभद्रता का ठीकरा फोड़ रहे हैं। फिलहाल पूरा मामला जिले में चर्चा का केंद्र बिंदु बना हुआ है, अब देखना यह है, कि पुलिस की जांच पड़ताल में सामने क्या आता है।
Post Comment