मां कैला देवी भक्त मंडल फिरोजाबाद का चतुर्थ वार्षिकोत्सव कैलादेवी मंदिर फिरोजाबाद में मनाया जाएगा…
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद । गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी परंपरागत रूप से कैला देवी भक्त मंडल के भक्तों द्वारा 24 एवं 25 मार्च को कैला देवी भवन परिसर में चतुर्थ वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें, नगर निगम की महापौर कामिनी राठौर, विधायक सदर मनीष असीजा एवं नगर आयुक्त आईएएस ऋषि राज व अन्य अतिथियों की उपस्थिति में मां कैला देवी भक्त मंडल कमेटी 24 मार्च को पोशाक एवं ध्वज यात्रा निकाली जाएगी। जो, दोपहर 3 बजे इमामबाड़ा चौराहा स्थित मंदिर श्री राधा कृष्ण से प्रारंभ होकर कैला देवी मंदिर प्रांगण में संपन्न होगी और रात्रि में प्रख्यात कलाकारों द्वारा माता का जागरण किया जाएगा। तथा, 25 मार्च को दोपहर 1:00 बजे से भव्य फूल बंगला एवं भंडारे का आयोजन होगा।
Post Comment