सीएचसी महराजगंज में बढ़ी मरीजों की संख्या, रिकार्ड मरीजों ने सीएचसी के सुविधाओं का उठा रहे है लाभ |
कुलदीप सिंह महराजगंज आजमगढ़
सीएचसी महराजगंज में बढ़ी मरीजों की संख्या, रिकार्ड मरीजों ने सीएचसी के सुविधाओं का उठा रहे है लाभ |
सरकारी संस्थानों पर आये दिन उपेक्षा व भ्रष्टाचार का कुछ न कुछ आरोप लगता रहता है जिससे लोगों के जेहन में सरकारी संस्थानों को लेकर एक अलग तरह की मानसिकता बनायीं जा सके |परन्तु इस तरह के मानसिकता को व्यापकता देने में लगे कुछ लोग यह भूल जाते है कि इससे उन जरुरतमंदों में एक अलग तरह का भ्रम व विवशता को जन्म देता है जो लुटियन सभ्यता की मानसिकता से पोषित होने में अक्षम होते है और सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाए व सुविधाए पर ही निर्भर रहते है | जिले के महराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने उन जरुरत मंदों को सुविधाए देकर एक मिशाल दिया है जहाँ आरोपों व प्रत्यारोपों के झंझॉवात के बीच विगत 11 दिनों में ओपीडी के दौरान तीन हजार से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य सम्बन्धी सरकारी सुविधाओं का लाभ दिया है |चिकित्सा अधीक्षक अविनाश झा ने बताया कि विगत 11दिनों में 22/7,252 23/7,254 24/7,214 25/7,220
26/7,216 27/7,225 28/7,216
29/7,256 30/7,266 31/7,115
1/8,248 2/8,252 3/8,268 कुल
3002 रिकार्ड मरीज की ओ पीडी की गयी और दवाओं सहित अन्य जरुरी सुविधाएं दी गयी है |
Post Comment