×

सीएचसी महराजगंज में बढ़ी मरीजों की संख्या, रिकार्ड मरीजों ने सीएचसी के सुविधाओं का उठा रहे है लाभ |

कुलदीप सिंह महराजगंज आजमगढ़

सीएचसी महराजगंज में बढ़ी मरीजों की संख्या, रिकार्ड मरीजों ने सीएचसी के सुविधाओं का उठा रहे है लाभ |

सरकारी संस्थानों पर आये दिन उपेक्षा व भ्रष्टाचार का कुछ न कुछ आरोप लगता रहता है जिससे लोगों के जेहन में सरकारी संस्थानों को लेकर एक अलग तरह की मानसिकता बनायीं जा सके |परन्तु इस तरह के मानसिकता को व्यापकता देने में लगे कुछ लोग यह भूल जाते है कि इससे उन जरुरतमंदों में एक अलग तरह का भ्रम व विवशता को जन्म देता है जो लुटियन सभ्यता की मानसिकता से पोषित होने में अक्षम होते है और सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाए व सुविधाए पर ही निर्भर रहते है | जिले के महराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने उन जरुरत मंदों को सुविधाए देकर एक मिशाल दिया है जहाँ आरोपों व प्रत्यारोपों के झंझॉवात के बीच विगत 11 दिनों में ओपीडी के दौरान तीन हजार से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य सम्बन्धी सरकारी सुविधाओं का लाभ दिया है |चिकित्सा अधीक्षक अविनाश झा ने बताया कि विगत 11दिनों में 22/7,252 23/7,254 24/7,214 25/7,220
26/7,216 27/7,225 28/7,216
29/7,256 30/7,266 31/7,115
1/8,248 2/8,252 3/8,268 कुल
3002 रिकार्ड मरीज की ओ पीडी की गयी और दवाओं सहित अन्य जरुरी सुविधाएं दी गयी है |

Previous post

गहनो की सफाई के नाम पर आभूषण बदलने वाले गिरोह से रहे सावधान सिंगरौली पुलिस अधीक्षक।

Next post

अब शादी में मिले उपहार की बना लें लिस्ट’ विवाह के बाद जमा करनी होगी वर-वधू भेंट की सूची दिपिका सिंह।

Post Comment

You May Have Missed