×

घर में हिस्सा मांगने पर परिजनों ने महिला को पीटा

रिपोर्ट रचित पांडेय।

किशनी/मैनपुरी।
शीला देवी पत्नी ध्यान सिंह यादव निवासी गांव बरहा ने पुलिस को बताया कि उनके पति पांच भाई हैं। उनके पति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है इस कारण वह अपना हिस्सा बटवारा के तौर पर मांगते हैं तो परिजन उनके साथ उत्पीड़न शुरू कर देते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को राजन श्री पत्नी ज्ञान सिंह यादव ने हिस्सा बांट को लेकर उनके साथ लात घूंसो से मारपीट की और उनको उनका हिस्सा नहीं दे रही है, साथ ही खेत का बंटवारा भी नहीं होने देते हैं। सभी लोग उनको बहुत परेशान करते हैं उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है।

Post Comment

You May Have Missed