समर की सिंचाई की बात को लेकर चले लाठी डंडे, मामला हुआ दर्ज
रिपोर्ट रचित पांडेय।
किशनी/मैनपुरी।
थाना क्षेत्र के गांव कत्तरा भघोनी निवासी दुर्ग पाल पुत्र बच्चन लाल यादव ने पुलिस को बताया है कि 30 जुलाई सुबह करीब 8 बजे दूसरे के खेत में धान की पौध उखड़ते समय समर के सिंचाई की बात को लेकर उनके गांव के बृजपाल पुत्र कृपाल सिंह,कृपाल सिंह बच्चन लाल यादव व दो अज्ञात ने गालियां देते हुए लाठी डंडे लेकर आए जब गाली देने से रोका तो उन्हें मारा पीटा उनके हाथ पैरों में चोट आ गई है।शोर गुल होने पर गांव के लोगों ने बचाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Post Comment