घरेलू विवाद पर ससुरालीजनों ने की मारपीट।
रिपोर्ट रचित पांडेय।
किशनी/मैनपुरी।
थाना क्षेत्र के गाँव अरसारा निवासी पप्पी देवी पत्नी उमेश चक ने पुलिस को बताया है कि उन्हें घरेलू विवाद पर उनके ससुरालीजन उनके पति उमेश पुत्र रामदास,ससुर रामदास, सांस मुन्नी देवी पत्नी रामदास,नंद शशि पुत्री रामदास चक ने एक राय होकर बात-बात पर उनकी मारपीट करते हैं तथा उन्हें खाना खर्चा नहीं देते हैं घर में रहने नहीं देते हैं। उपरोक्त लोग उनकी रोजाना मारपीट करते हैं। उनके एक बच्ची है व वह चार माह की गर्भवती भी हैं। उनके पति उनका इलाज नहीं करा रहे हैं
Post Comment