रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत /ब बिनौली से बिजवाडा फजलपुर दरकावदा आदि गाँव को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग पिछले कई वर्षों से जर्जर हालत में था नालियों का गंदा पानी भरा रहता था आसपास के लोगों को भारी परेशानी उठानी पडती थी, पूर्व प्रधान श्रीपाल धामा व पूर्व प्रधान रामफल धामा के प्रयास से, छपरौली विधायक अजय तोमर से वार्ता कर मार्ग को विधायक निधि से निर्माण के लिए स्वीकृत करा लिया ।ग्रामीणों ने
समाज सेवी विवेक धामा,, प्रियांशु एडवोकेट, निशांत धामा, कल्लू धामा, गुलवीर, धामा बिजेन्द्र धामा विधायक अजय तोमर का आभार व्यक्त किया

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *