बच्चों के विवाद मे पड़ोसियों ने महिला को जमकर पीटा, पुलिस ने कराया मेडिकल
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान



कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल क्षेत्र के गांव कटिया निवासी नूरी शमा पत्नी नन्हे खा को पुलिस घायल अवस्था मे मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लाई जहाँ इलाज के दौरान नूरी शमा ने बताया कि उसके बच्चे व पड़ोसियों के खेल रहें थे खेल खेल मे विवाद हो गया इसी से गुस्साए पड़ोड़ियों ने उसके घर पर चढ़ाई कर दी और उसे मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया। पुलिस मामले की जानकारी कर रही है।
Post Comment