खेत से सब्जी तोड़ने को लेकर की मारपीट
रिपोर्ट रचित पांडेय।किशनी/मैनपुरी
।क्षेत्र के गांव रम्पुरा निवासी मालती देवी पत्नी सुघर सिंह जाटव ने पुलिस को बताया है कि उनके गांव के रामवीर व रामदास पुत्रगढ़ कोमल प्रसा,उपदेश व बालिट्टर सिंह पुत्रगढ़ गोकुल प्रसाद जाटव अपने पक्ष में पूजा देवी पत्नी रामवीर को झगड़ा विवाद में आगे कर देते हैं। पिलाड़े के पेड़ से पिलाड़े तोड़ने पर उपरोक्त ने गुरुवार को सुबह 7:00 बजे गालियां देकर झगड़ा मारपीट पर उतारू हो गए।पूजा देवी ने झूठ आरोप में फंसाने की धमकी दी है। कहा तेरे लड़के पति परिवार को झूठे आरोप में फंसा देगे। उक्त नामज़द उपदेश सरकारी नल में समर डाले हैं वह पानी नल से भरने नहीं देते हैं। पूजा देवी बात-बात पर झगड़े को आ जाती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Post Comment