पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को दबोचा
रिपोर्ट सुदेश वर्मा



बागपत/ बडौत थाने पर 16 मार्च को अनिल पुत्र रघुनाथ निवासी ग्राम लुहारी थाना बडौत ने सुचना दी कि आरोपी विकास पुत्र महेंन्द्र, अमर पुत्र बबलू, बबलू पुत्र महेन्द्र, अन्जुल पुत्र श्रीषपाल, लोकेन्द्र पुत्र रिशपाल निवासीगण ग्राम लुहारी थाना बडौत के द्बारा एक राय होकर लाठी डंडो व धारदार हथियार लेकर उसके घर में घुसकर उसके व उसके परिजनों के ऊपर हमला कर मारपीट की तथा गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं के मुकदमा पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना प्रारंभ करते हुए थाना पुलिस ने फरार चल रहे अमर पुत्र बबलू ऊफ अमरेश निवासी ग्राम लुहारी को मुखबिर की सुचना पर दरोगा अनूप कुमार, बलजीत सिंह , कवित कुमार ने बावली चुगी से किया गिरफ्तार जिसकी निशान देही पर घटना में प्रयुक्त एक अवैध डंडा बरामद किया
Post Comment