×

प्रभारी मंत्री ने सुनी कार्यकर्ताओं की समस्याएं

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत/दिल्ली सहारनपुर रोड पर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री जशंवत सैनी ने भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सूनी। पदाधिकारियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों से मिलकर उनके निदान का भरोसा भी दिलाया। बैठक में कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याएं रखीं तो मंत्री ने सभी समस्याओं को नोट कर उन्हें जल्द से जल्द निस्तारण करने का भरोसा दिया। कुछ समस्याओं का तुरंत निदान करते हुए संबंधित अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दिए। पदाधिकारियों से जनपद में हो रहे विकास के संबंध में भी चर्चा की और उनमें गति लाने के लिए सुझाव भी मांगे। इस दौरान जिला अध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय, विधायक योगेश धामा, पूर्व जिला अध्यक्ष सुदेश चौहान, पूर्व विधायक लोकेश दिक्षित, कृष्णपाल चैयरमेन, धूम सिंह, जिला महामंत्री एडवोकेट बिजेंद्र शर्मा, विनोद वाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज, अश्वनी त्यागी, अनिता खौखर, जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, गौरव यादव, जसवीर सोलंकी, रविन्द्र आर्य, नगर अध्यक्ष संदीप वशिष्ठ, संदीप प्रजापति, सतेन्द्र मौर्य, आत्माराम मौर्य, जयकुमार, सत्यबीर सिंह बड़का, मनोज सिंघल, विजय प्रधान, राखी राजपूत, सूनील दीक्षित आदि मौजूद रहे।

Previous post

रोडवेज बस स्टैंड के बाहर मुख्य सड़क पर जाम लगाने वाले रोडवेज बसों के चालकों परिचालकों के विरुद्ध चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान

Next post

थाना अध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ गाँव में किया फ्लैग मार्च

Post Comment

You May Have Missed

preload imagepreload image