×

अखिल भारतीय पाल महासभा के होली मिलन समारोह में पहुंचे तिर्वा विधानसभा के पूर्व सपा प्रत्याशी इंजीनियर अनिल पाल

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। छिबरामऊ में फर्रुखाबाद रोड स्थित निजी गेस्ट हाउस में रविवार को अखिल भारतीय पाल महासभा का होली मिलन समारोह हुआ। इसमें तिर्वा विधानसभा के पूर्व सपा प्रत्याशी इंजीनियर अनिल पाल ने बच्चों की उच्च शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि पढ़े लिखे बच्चे ही समाज को आगे बढ़ा सकते हैं। पाल समाज के अनिल पाल ने कहा कि समाज के लोगों को गलत व्यसनों से दूर रहना चाहिए। शराब और जुआ पूरे परिवार की खुशियों को लील लेते हैं। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह पाल ने कहा कि दहेज रूपी बीमारी को खत्म करने के लिए समाज के संभ्रांत लोगों को आगे आने होगा। गरीब बेटियों की पढ़ाई व शादी में हम सभी को सामर्थ्य के अनुसार सहयोग करना चाहिए। इससे पहले समाज की नन्हीं मुन्नी बेटियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। फाग गीतों के बीच फूलों की होली खेली गई है। साथ ही समाज के 500 लोगों को सम्मानित किया गया है। अंग्रेजी प्रवक्ता राम महेश पाल के संचालन में संपन्न हुए समारोह में अशोक पाल फौजी, डाॅ. जबर सिंह पाल, सेवानिवृत्त बीईओ जेपी पाल, अमर सिंह पाल आदि मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed