नागपुर हिंसा को पूरी तरह सुनियोजित बताते हुये हिंदू समाज को जागरूक और तैयार रहने के लिए कहा साक्षी महाराज ने
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार



कन्नौज। नागपुर हिंसा को पूरी तरह सुनियोजित बताते हुये हिंदू समाज को जागरूक और तैयार रहने की बात फायर ब्रांड नेता और सांसद साक्षी महाराज ने रविवार को एक प्रेस वार्ता में कही।
मैनपुरी जाने के दौरान कन्नौज के छिबरामऊ में तिर्वा बीजेपी विधायक कैलाश राजपूत के छिबरामऊ स्थित आवास पर पहुंचे बीजेपी सांसद साक्षी महराज ने प्रेस वार्ता में कहा कि नागपुर हिंसा पूरी तरह सुनियोजित थी।100 साल बाद नागपुर में दंगा हिंदुओं को और अधिक जागरूक और तैयार रहने के लिये एक बड़ा संकेत है।
साक्षी ने कहा कि, देश से गुलामी के हर चिन्ह को मिटाना ही होगा। औरंगजेब हो या कोई और चिन्ह का नामोनिशान खत्म होना ही चाहिये।
देश के मौजूदा हालत पर बोले सांसद कहा कि, अब देश बदल चुका है , पहले जो वो खुद बोलते थे, वही अब देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बोल रहे हैं।
राजनीति में जीत पताका फहराने वाले साक्षी महाराज को मंत्री ना बनाये जाने पर बोले, कहा कि मैं भगवान से मनाता हूं, कि मुझे मंत्री ना बनाया जाय।
साक्षी महराज के कार्यक्रम के दौरान मंत्री संदीप सिंह सहित जिले के कई बीजेपी नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
समर्थकों की भीड़ से भी साक्षी महराज मिले और उनका अभिवादन स्वीकार किया। प्रेस वार्ता करने और समर्थकों के अलावा स्थानीय नेताओं का हाल लेने के बाद सांसद मैनपुरी के लिये रवाना हो गये।
Post Comment