सीपी विघा निकेतन में क्वीज कंपटीशन का आयोजन
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
सीपी विघा निकेतन में क्वीज कंपटीशन का आयोजन
सब जूनियर, जूनियर, सीनियर कैटेगरी में सीपी विघा निकेतन रहा अब्बल
कायमगंज/फर्रुखाबाद
सीपी विघा निकेतन में एएसआईएससी की ओर से क्वीज कंपटीशन का आयोजन
का आयोजन हुआ। कंपटीशन में सब जूनियर, जूनियर, सीनियर कैटेगरी में सीपी विघा निकेतन अब्बल रहा।
सीपी विघा निकेतन में एएसआईएससी की ओर से क्वीज कंपटीशन का आयोजन हुआ। इस दौरान बरेली जोन के पांच अलग अलग विघालयों को तीन श्रेणियों में बांटा गया। कंपटीशन में सीपी विघा निकेतन, मॉडर्न पब्किल स्कूल फर्रुखाबाद, क्रिस्तु ज्योति अकादमी कन्नौज, सिटी चिल्ड्रेन्स अकादमी छिबरामऊ व बीपीएस स्कूल एटा ने भाग लिया। सभी स्कूलों को तीन भागों में श्रेणियों में बांटा गया। सब जूनियर में कक्षा 8 तक, जूनियर में कक्षा 9 से 10 तक व सीनियर में 11 से 12 के प्रतिभागियों ने भाग लिया। कंपटीशन में फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बायोलोजी, इतिहास व भूगोल विषय से संबधिंत प्रश्न पूछे गए। इस दौरान विघायल की प्रबंधिका डॉ मिथलेस अग्रवाल ने विजेता प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान कर सभी का उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्य़ एसके बाजपेयी ने सभी प्रतिभागियों को इस प्रकार के कंपटीशन में प्रतिभाग करते रहने के लाभ के बारे में बताया। उपप्रधानाचार्य़ दीपक जैना ने विजयी टीम के छात्रों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान क्वीज में कुलदीप राजपूत, रामजी अवस्थी व रजत राठौर ने क्वीज मास्टर बनकर प्रश्न पूछे। सब जूनियर में सीपी विघा निकेतन, मॉर्डन पब्लिक स्कूल, सिटी चिल्ड्रेन्स अकादमी व जूनियर में सीपी विघा निकेतन, मॉर्डन पब्लिक स्कूल, सिटी चिल्ड्रेन्स अकादमी व सीनियर कैटेगरी में सीपी विघा निकेतन, क्रिस्तु ज्योति अकादमी, मॉर्डन पब्लिक स्कूल विजयी रहे। विजेता बरेली जोन लखनऊ में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगा।
Post Comment