×

शकुंतला देवी स्कूल में हुआ स्विमिंग कम्पटीशन का आयोजन,देवेन्द्र सिंह ने जीता बेस्ट स्विमर का खिताब

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
शकुंतला देवी इंग्लिश मीडियम स्कूल मे स्विमिंग कम्पटीशन का आयोजन हुआ। प्रतिस्पर्धा को तीन वर्गों में आयोजित किया गया। देवेन्द्र सिंह ने बेस्ट स्विमर का खिताब जीता।
शनिवार को शकुंतला देवी इंग्लिश मीडियम स्कूल में स्विमिंग कम्पटीशन का आयोजन कराया गया | कम्पटीशन को तीन वर्गों में आयोजित किया गया। प्रथम वर्ग में कक्षा 1 से 5 तक के छात्र, द्वितीय वर्ग में 6 से 8 व तृतीय वर्ग में 9 से 12 तक के छात्रों ने हिस्सा लिया| इस दौरान कक्षा 8 के विद्यार्थी देवेन्द्र सिंह ने स्कूल के बेस्ट स्विमर का खिताब जीता | विद्यालय की प्रबंधिका मोनिका अग्रवाल ने कहा कि स्विमिंग जैसी स्किल बच्चो में न सिर्फ शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी करती है| प्रिंसिपल विजेता सिंह ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। वही सभी को चुस्त व फुर्तीले रहने की सलाह दी | कार्यक्रम के दौरान स्कूल कोऑर्डिनेटर प्रभंजन कुमार , पीटीआई राजीव, स्विमिंग कोच, मनीष राजपूत व मनोज मिश्रा आदि मौजूद रहे |

Post Comment

You May Have Missed