मदर इण्डिया पब्लिक स्कूल में धूम धाम से मनाया गया दीक्षांत समारोह
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन



उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर :मदर इण्डिया पब्लिक स्कूल बाजपुर में कक्षा नर्सरी से कक्षा 9 एवं कक्षा 11 के परीक्षा परिणाम घोषित होने पर दीक्षांत समारोह बडी धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की प्रबन्धिका श्रीमती रश्मि विज,गौरव विज, श्रीमती डौली विज एवं प्रधानाचार्य महेश चन्द्र उनियाल जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा स्वागत गीत एवं रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। तत्पश्चात विद्यालय की प्रबन्धिका श्रीमती रश्मि विज गौरव विज, श्रीमती डौली विज एवं प्रधानाचार्य महेश चन्द्र उनियाल द्वारा कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सम्पूर्ण शिक्षा सत्र में बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन में अभिभावकों की भूमिका को ध्यान में रखते हुए विद्यालय द्वारा जागरूक अभिभावकों को पेरेन्ट्स ऑफ दि ईयर तथा सम्पूर्ण शिक्षा सत्र में शैक्षणिक गतिविधियों के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्टूडेंट ऑफ दि ईयर से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त विद्यालय में शतप्रतिशत उपस्थिति के लिए भी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों के उत्कृष्ट अकादमिक परिणाम के लिए अभिभावकों के सहयोग की सराहना करते हुए भविष्य में भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावकों के सहयोग की अपेक्षा की गई। उपस्थित अभिभावकों द्वारा विद्यालय प्रशासन के प्रयासों की सराहना की गई।इस अवसर पर श्रीमती हरमीत कौर,श्रद्वा राणा, कृतिका बत्रा,नीरज शर्मा, गुरप्रीतकौर,इरम,जसपाल सिंह, सिमरनकौर,अमन,गुरलीन, लवप्रीतकौर,पूजा,जसमीत कौर, नीलम शर्मा,शोभा उप्रेती, विशाल काण्डपाल,शशिकांत ओझा, के. के.जोशी, विक्रम सिंह,अजय सिंह,सर्वजीत कौर, रवीन्द्र पाल सिंह, नेहा, प्रिया, आदि उपस्थित रहे।
Post Comment