गुरजीत सिंह बोले:पर्वतीय समाज का लेवड़ा नदी के किनारे बनेगा शमशान घाट
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन



उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: शहर क्षेत्र में निवास करने वाले पर्वतीय समाज द्वारा मोक्षधाम बाजपुर में लेवड़ा नदी के तट को घाट के रूप में विकसित करने की मांग को लेकर चेयरमैन गुरजीत सिंह को ज्ञापन सौंप कर घाट के निर्माण करने की मांग की। पर्वतीय महासभा समिति के अध्यक्ष मोहन चंद पांडे ने बताया वर्तमान में घाट में गंदगी के कारण क्रिया कर्म कार्यों में असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।बरसात के दिनों में लेवड़ा नदी की बाढ़ से मिट्टी का जमाव हो जाने के कारण संस्कार के समय अत्यधिक असुविधाओ से गुजरना पड़ता है।चूंकि पर्वतीय समाज के मृतकों का संस्कार नदी किनारे बहते जल में करने की परम्परा है।इस कारण पर्वतीय समाज हेतु नदी तट पर पक्के घाट की आवश्यकता है। जिस पर चेयरमैन गुरजीत सिंह ने पर्वतीय समाज को आश्वासन देते हुए कहा लेवडा नदी के तट पर पर्वतीय समाज के लिए श्मशान घाट का निर्माण जल्द ही कराया जाएगा उन्होंने जेई को को निर्देशित किया है कि मौके पर जाकर श्मशान घाट का नापतोलकर उसका नक्शा तैयार का निर्माण कराया जाए। इस मौके पर बहादुर भंडारी,बबली जोशी,बीडी मिश्रा,रविउप्रेती भगवत म्यान,प्रभु दयाल ममगई आदि मौजूद थे।
Post Comment