×

आशा कार्यकर्त्रियों ने जिला मुख्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद । राज्य कर्मचारी का दर्जा दिये जाने, सम्मानजनक मानदेय दिये जाने तथा उनके साथ हो रहे शोषण को रोकने सहित अन्य 16 सूत्रीय मांगों को लेकर आशा कार्यकर्त्रियों ने जिला मुख्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन व रैली के उपरांत मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।

ज्ञापन सौंपते हुए आशा कार्यकर्त्रियों ने बताया कि, मौसम और समस्याओं की भी परवाह न करते हुए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने व सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है। उनकी नियुक्ति 8 प्रकार के कार्यों के लिए की गई थी। वर्ष 2023- 24 की गाइडलाइन के आधार पर उनसे बिना किसी प्रशिक्षण के डाटा ऑपरेटर वाले कार्यों सहित
53 प्रकार के कार्य लिए जा रहे हैं। लेकिन, मानदेय में आज तक किसी भी प्रकार की कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है और उन्हें जो, मोबाइल दिया गया है उसमें, ठीक से नेट कार्य नहीं करता है। तथा, कार्य अधूरा होने पर उनका भुगतान रोक दिया जाता है। इसलिए, उन्हें, 5जी मोबाइल या टैबलेट उपलब्ध कराएं।

चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि, यदि उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो, सभी आशा कार्यकत्री लखनऊ जाकर धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगी।

Previous post

उत्तर प्रदेश सरकार के सफलतम 8 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।

Next post

सेवा सुरक्षा व सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण होने परगौ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया।

Post Comment

You May Have Missed