×

परशुराम शोभा यात्रा की कार्यकारिणी का हुआ गठन हरिओम शर्मा (रगी) को बनाया गया महानगर अध्यक्ष

जिला ब्राह्मण महासभा द्वारा 11मई को निकाली जाएगी भगवान परशुराम शोभा यात्रा

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल
फिरोजाबाद । जिला ब्राह्मण महासभा सदस्य अशोक शुक्ला की अध्यक्षता में परशुराम शिविर रामलीला मैदान पर एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें, परशुराम शोभायात्रा की कार्यकारणी का गठन व युवा टीम का गठन किया गया। जिसकी शुरुआत भगवान परशुराम की आरती कर की गई। जिसमें, सर्व सहमति से हरिओम शर्मा रग़्गी को महानगर अध्यक्ष, ओम शर्मा को युवा जिलाध्यक्ष, वंश दीक्षित को युवा महानगर अध्यक्ष, गोपाल उपाध्याय को युवा जिला महामंत्री, पल्लव शर्मा को युवा जिला उपाध्यक्ष, हरिमोहन पचौरी को युवा जिला सह महामंत्री, सोनू भारद्वाज को युवा जिला उपाध्यक्ष, सौरभ रावत को युवा जिला महामंत्री, अतुल मिश्रा को युवा महानगर उपाध्यक्ष, शशांक सारस्वत को युवा महानगर उपाध्यक्ष, आकाश पचौरी को युवा जिला संगठन मंत्री पद की शपथ दिलाई गई और शोभायात्रा अध्यक्ष आशू उपाध्याय (कुनाल) ने गोपाल भारद्वाज, निक्की शर्मा, अतुल उपाध्याय, हनी तेनगुरिया को जयंती उपाध्यक्ष देव शर्मा को जयंती महामंत्री और रितिक उपाध्याय को कोषाध्यक्ष तथा, पवन दीक्षित, शिवम शर्मा, पुनीत भारद्वाज एवं गौरव मिश्रा को जयंती सचिव की जिम्मेदारी सौंपी।

जिलाध्यक्ष कौशल किशोर उपाध्याय ने बताया कि, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान परशुराम शोभायात्रा 11 मई को शाम 4 बजे से राजा दाल मिल शिव बजरंग वाटिका रसूलपुर से प्रारंभ होकर छोटा चौराहा, सेंट्रल चौराहा, बर्फ़खाना चौराहा, डाकखाना चौराहा होते हुए परशुराम शिविर रामलीला मैदान पर पहुंच कर सम्पन्न होगी।

बैठक के दौरान संरक्षक विनय भारद्वाज जिला संयुक्त महामंत्री बसंत शर्मा, जतिन पाराशर, यतेंद्र पाराशर, भास्कर शर्मा फजलेंद्र पाराशर, संदीप मिश्रा, सौरभ शर्मा, सोनू भारद्वाज, शशांक सारस्वत, दुष्यंत पचौरी आदि लोग उपस्थित रहे।

Post Comment

You May Have Missed