×

जनपद में 61ग्राम पंचायतों को किया गया टीवी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद । विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आईएएस शत्रोहन वैश्य की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जनपद की 61 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया गया और ग्राम प्रधानों को गाँधी जी की प्रतिमा व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सभी का उत्साह वर्धन किया। तथा, ब्लॉक नारखी की ग्राम पंचायत सेवला रामपुर ने लगातार दूसरी बार टीबी मुक्त पंचायत होने की उपलब्धि पाई।

मुख्य विकास अधिकारी आईएएस शत्रोहन वैश्य ने इसी प्रकार से क्षय रोग विभाग का सहयोग करते रहने की अपील करते हुए सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों से कहा कि, अपने अपने क्षेत्र में आगे के वर्षों में भी यह सिलसिला बनाये रखें। जिससे, टीबी रोगी को समय से जांच व उपचार मिलता रहे और प्रधानमंत्री के लक्ष्य टीबी मुक्त भारत 2025 को समय से पूर्ण किया जाए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी राम बदन राम ने कहा कि, सभी ग्राम प्रधानों का में आभार प्रकट करता हूं और बधाई देना चाहता हूँ कि उनकी ग्राम पंचायत टीबी मुक्त घोषित हुई है ये निरंतरता आगे भी बनाये रखे व विभाग का सहयोग प्रदान करते रहे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम बदन राम, पंचायती राज अधिकारी जे राम गौतम , सीएमएस शिकोहाबाद डॉ केशव, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ ब्रज मोहन , डिप्टी सीएमओ डॉ पवन, डीसीपीएम रवि कुमार, जिला कार्यक्रम समन्वयक आस्था तोमर,जिला पीपीएम समन्वयक मनीष यादव, एसटीएस मोहित, अजय चौहान व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Post Comment

You May Have Missed